देश के बाकी राज्यों की तरह ही पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस की टेस्टिंग और वैक्सीनेशन जोरों-शोरों से चल रहा है. ऐसे समय में, जब देश में मौजूद हेल्थ सेंटरों की विशेष देखरेख और रखरखाव की उम्मीद की जाती है, तो बंगाल के एक हेल्थ सेंटर की हालत देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित देगंगा के विश्वनाथपुर हेल्थ सेंटर की हालत ये है कि बीमारी के इलाज के लिए आए लोगों को ही यहां संक्रमण की चपेट में आने का डर रहता है. देखिए पूरी रिपोर्ट.
Like other states of the country, testing of coronavirus is going on in full swing in West Bengal. At a time, when special care and maintenance of health centers is expected, the poor condition of a health center in Deganga will leave you in shock. See full report.