Bengal Politics TMC Vs BJP: पिछले हफ्ते जबसे केंद्रीय जांच एजेंसी यानी ED ने फिल्मों की हीरोइन अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापा मारकर इतने सारे नोट बरामद किए हैं .बस तभी से खबर ये है कि पश्चिम बंगाल के कद्दावर नेता और मंत्री पार्थ चैटर्जी के दिल की धड़कन का तरन्नुम बिगड़ गया है और इसको लेकर सियासी वार छिड़ गया. टीएमसी पर बीजेपी लगातार हमलावर है और ममता बनर्जी पर निशाना साधा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहै है कि गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी से किनारा कर लिया है. वहीं, बीजेपी नेता सीएम ममता बनर्जी पर यूं बरसते नजर आए. देखें ये वीडियो.
The arrest of the TMC Minister Partha Chaterjee has stirred politics in Bengal. BJP is seen making scathing attack on the party and CM Mamata Banerjee over the corruption and teacher recruitment scam. BJP leader took a jibe at CM Mamata. Watch what did he say.