बीरभूम हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में जमकर बरपा हंगामा और बंगाल विधानसभा में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट हो गई. जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा और TMC विधायक असित मजूमदार के बीच मारपीट हुई. इस झगड़े में असित मजूमदार घायल बताये जा रहे हैं, जिनको हॉस्पिटल लेकर जाया गया है. शुभेंदु अधिकारी समेत BJP के पांच विधायकों पर गिरी विधानसभा में बवाल की गाज गिरी, जिसके बाद वे सदन से सस्पेंड हो गए. इसको लेकर BJP सांसदों ने संसद में जताया विरोध और ममता पर वार करते नजर आए. देखें ये रिपोर्ट.