दिनों दिन दिल्ली में सर्दी बढ़ रही है और इसी के साथ किसान आंदोलन की सरगर्मी और तल्खी भी बढ़ रही है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहता है. कोई सुकून से वक्त बिता रहा है तो किसी के पास दिसंबर की सर्द रात बिताने के लिए रह रहकर जलते अलाव के अलावा कुछ नहीं है. देखें कड़ाके की ठंड में कैसे अब भी बाकि है किसानों का जज्बा.
Cold is increasing in Delhi and along with this, the agitation and vigor of the farmers. Everyone wants to be a part of this movement. There is nothing but a burning bonfire to help them spend the cold night of December. See how the passion of farmers is still left in the bone-chilling winter.