पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य के कई क्षेत्रों में जमकर हिंसा हुई. जिसमें अलग-अलग जगहों पर कई लोगों की जान चली गई. कांकुड़गाछी में भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या कर दी गई थी. जिस मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है. 12 आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी भी कर दिया गया है. अभिजीत सरकार के परिवार से केंद्रीय मंत्री हरदिप सिंह पुरी ने मुलाकात की है. देखें आज तक संवाददाता प्रेमा राजाराम की ये रिपोर्ट.