पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होना है. टीएमसी की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परचा भरा है तो बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरेवाल. उपचुनाव को लेकर प्रचार जोर-शोर पर है. भवानीपुर में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी चुनाव प्रचार उतरे हैं. और यहां डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. हरदीप सिंह ने चाय पर भी चर्चा की है. बता दें कि भवानीपुर सीट बंगाली बहुल क्षेत्र नहीं है. 2021 के चुनाव में यहां से कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. देखें आज तक संवाददाता प्रेमा राजाराम की ये रिपोर्ट.