किसानों ने आज कृषि कानूनों के संसद से पास होने के एक साल पूरे होने पर भारत बंद बुलाया. देशभर में किसानों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से यातायत लगभग सभी राज्यों में ठप रही. कई किलोमीटर लंबा जाम भी देखने को मिला. और इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई. आज तक संवाददाता अनीषा माथुर ने जाम में फंसे एक ट्रक ड्रावर से बात की और जाने की कोशिश की भारत बंद से उन्हें कैसे फर्क पड़ रहा है. देखें वीडियो.