भारत बंद के आह्लान के साथ किसान सड़कों पर उतरे तो ट्रैफिक इंतजामों की सांसें फूलने लगीं. दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में दिन चढने के साथ ही जाम की मुश्किलें शुरु हो गईं, कई किलोमीटर तक वाहनों का काफिला रोड पर नजर आने लगा. इस पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा-हमने तो पहले ही कहा था लंच के बाद घर से निकलना. हरिय़ाणा से दिल्ली आने वाले ट्रैफिक को लेकर पुलिस पहले से सख्त घेरा लगाए बैठी थी और चेकिंग ऐसी शुरु हुई कि जाम का दायरा देखते-देखते डेढ किलोमीटर तक पसर गया. इधर जाम में लोग तपड रहे थे तो उधर किसान नेता राकेश टिकैत आदोलन का सियासी स्वाद बता रहे थे. दिल्ली से सटने वाली बाकी सीमाओं पर भी किसान आंदोलन के नाम पर जाम से जंग जारी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
With the 10-hour-long Bharat Bandh, which began at 6am on Monday, currently underway, the Delhi Traffic Police has put out on its Twitter account a list of routes within and leading to the national capital on which traffic movement has been disrupted. Farmers protesting against the three central agricultural laws are observing this pan-India blockade today to mark the first anniversary of the passage of these laws. Watch the video for more information.