कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंच गयी है. फरीदबाद-बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक आज राहुल गांधी 23 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. लाल किले से राहुल कांग्रेस नेताओं के साथ राजघाट जाएंगे, जहां महात्मा गांधी, राजीव गांधी और जवाहर लाल नेहरू सहित तमाम बड़े नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 107 दिन बाद करीब 3 हजार किलोमीटर का सफर तय करके भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची है.
Bharat Jodo Yatra of Congress has reached Delhi. Today Rahul Gandhi will travel 23 kilometers from Faridabad-Badarpur border to Red Fort.