पश्चिम बंगाल में आज उपचुनाव के लिए प्रचार के लिए आखिरी दिन है. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी. लेकिन भवानीपुर सीट पर बीजेपी-टीएमसी के बीच विवाद हो गया. भवानीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद दिलीप घोष पर हमला हो गया. जिसका आरोप टीएमसी पर लगा है. बीजेपी के दिग्गज नेता भवानीपुर सीट में आकर प्रचार कर चुके हैं. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी चुनाव प्रचार में बाधा डाल रही है. वहीं बीजेपी नेता पर हुए हमले से सियासत गर्मा गई है. देखें वीडियो.
Bhawanipur's battle intensifies. As BJP top brass campaign for candidate Priyanka Tibrewal. Violence marred the final day of campaigning in Bhawanipur. BJP-TMC clashes during the campaign. BJP's Dilip Ghosh was shoved and pushed during his campaign, forcing his security detail to even brandish their guns and push a violent mob away. Watch the video to know more.