राजस्थान के भरतपुर के दो मुस्लिम भाइयों को जिंदा जला देने के मामले में एक आरोपी मोनू के समर्थन में मानेसर में पंचायत की गई. गांव वालों का कहना है कि मोनू मानेसर का जुनैद और नासिर की हत्या से कोई लेना देना नहीं. जिस वक्त की ये वारदात है मोनू गुरुग्राम में मौजूद था. मोनू बजरंग दल का कार्यकर्ता है और वो गोरक्षा दल का सदस्य भी है. देखें ब्रेकिंग न्यूज.
A panchayat was held in Manesar in support of Monu, one of the alleged accused in the case of burning alive two Muslim brothers of Bharatpur, Rajasthan. The villagers say that Monu Manesar has nothing to do with the murder of Junaid and Nasir. Monu was present in Gurugram when this incident took place. Watch breaking news.