मोदी मानहानि केस में फंसकर अपनी सांसदी गंवा चुके राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम पर मिली राहुल गांधी की दो साल की सजा पर रोक लगा दी. जिसके बाद राहुल की संसद सदस्यता का रास्ता साफ हो गया है. ये राहत की खबर सिर्फ कांग्रेस के लिए ही नहीं है बल्कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की रणनीति में भी इस फैसले का असर देखने को मिल सकता है.