बिहार की विधानसभा से बीते दिन जो दृश्य सामने आए, उसकी हर कोई निंदा कर रहा है. चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू यादव भी इस घटना में जमकर बरसे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोहिया जयंती पर नीतीश में हिटलर, मुसोलिनी और पोल पॉट की आत्मा समा गई है. वो तिलमिलाए जा रहे हैं कि कब उतने ही निरंकुश हो जाएं. गोबेल्स, हिमलर, हरमन जैसे उनके साहयक तो हैं ही, अब हिटलर के SS के तर्ज पर कानून विशेष सत्र बल से जनता पर नकेल कसना चाहते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
A political row broke out in Bihar on Tuesday after cops thrashed Rashtriya Janata Dal (RJD) legislators inside the state assembly premises. RJD chief Lalu Prasad Yadav’s official Twitter handle compared Nitish Kumar with Hitler. Watch the video for more information.