बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सीएम सम्मेलन में आए बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर राज्य पूरी तरह से तैयार है. रउन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना की रिकवरी दर अच्छी है. उन्होंने कहा कि 47 लाख 95 हजार 94 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. उन्होंने बिहार की रणनीतियों पर भी चर्चा की. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, रोहित सरदाना के साथ.
Deputy Chief Minister of Bihar, Tarkishore Prasad joined Aaj Tak's special program CM Sammelan. During the conversation, Tarkishore Prasad said that the Bihar government has taken all security majors to deal with the deadly Covid-19 virus. Deputy CM said that the recovery rate in Bihar is very good. More than 47 Lakh people have been vaccinated in the state so far. Watch this exclusive interview.