बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत का जश्न दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में मनाया जा रहा है. बीजेपी दफ्तर में अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के मौके पर बिहार की जनता का शुक्रिया कहा. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए देश को आगे ले जाने के लिए कुछ भी करेगा. पीएम मोदी ने महिलाओं पर कहा कि महिलाएं बीजेपी की साइलेंट वोटर हैं, जिनका वोट बीजेपी के काम के लिए पड़ता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी राज में महिलाओं का जीवन बीजेपी ने आसान किया. देखिए पीएम मोदी का पूरा भाषण, इस वीडियो में.