पटना के फुलवारी शरीफ में नाबालिग बच्चियों से दरिंदगी का मामला गर्मा गया है. आठ साल की बच्ची की मौत हो गई, दूसरी बच्ची जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. पटना में पुलिस के हाथ तीन दिन बाद भी खाली है. इसे लेकर गुस्सा बढ़ रहा है. पुलिस इस मामले की जांच के लिए पहुंची तो लोगों ने उसे खदेड़ दिया. पुलिस पर पत्थरबाजी की गई.