उत्तराखंड के काठगोदाम में भारी बारिश के बाद बरसाती नाले का प्रकोप जारी है. एक बाइक सवार युवक इस खतरनाक नाले में बहने से बाल-बाल बच गया. लोहे की रेलिंग में अटकने से उसकी जान बच गई. प्रशासन ने हाल में यहां लोहे की रेलिंग लगाई थी. इसी बरसाती नाले में एक हफ्ते पहले एक बाइक सवार बह गया था.