पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने ये स्वीकार किया है कि उनके देश के रिश्ते आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. बिलावल भुट्टो ने ये उम्मीद जताई कि पाकिस्तान भी एक दिन न सिर्फ राजनायिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी भारत से जुड़ जाएगा. दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की सालाना बैठक के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने ये बातें कहीं. वहीं, पड़ोसी मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री ने शाहबाज शरीफ खान सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. इमरान खान अपने समर्थकों की भारी भरकम फौज के साथ इस्लामाबाद पहुंच गए हैं. ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के लिए देखते रहें आज की पॉपुलर न्यूज.