मांडवी, भुड, जामनगर, नलिया, द्वारका...तमाम इलाकों से सुबह से बर्बादी की तस्वीर सामने रही हैं. मांडवी का इलाका तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहां मूसलाधार बारिश से सैलाब जैसी स्थिति हो गई. लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. गुजरात के मांडवी सबसे ज्यादा तबाही देखी गई है. यहां जोरदार बारिश के बाद सैलाब का मंजर दिखा.