बिपरजॉय तूफान अपने पीछे बर्बादी के कई निशान छोड़ गया बै. कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलजमाव हो गया है तो वहीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अब जिंदगी को वापस ट्रैक पर लाने की कोशिशें जारी हैं. बेहिसाब बारिश का दौर थमने लगा है और पूरे शहर पर सन्नाटे का सैलाब पसरा है. राजस्थान में भी तूफान से बड़ी तबाही देखने को मिली है. पाली में भारी बारिश के बाद सड़के टूट गईं और गड्ढों में पानी भर गया. देखें 25 खबरें.