उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों से बीजेपी के खेमे में जहां जश्न का माहौल है, वहीं विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के खेमे में मायूसी है. हालांकि बीजेपी में शामिल मुलायम सिंह यादव की बहू के घर के बाहर जीत का जश्न देखने को मिला. बीजेपी की जीत पर आजतक ने खास बातचीत की अपर्णा यादव से. आजतक से अपर्णा यादव ने कहा कि बीजेपी को महिलाओं का साथ मिला है. इस बार महिलाओं का वोट शेयर भी बढ़ा है. अपर्णा यादव ने बताया कि कई जगह हमने देखा कि महिलाओं को वोट करने नहीं दिया जा रहा था. देखें अखिलेश की हार पर क्या बोलीं अपर्णा यादव.