त्रिपुरा में चुनावी समर अपने शबाब पर है, कांग्रेस के साथ लेफ्ट पूरी ताकत झोंक रही है तो बीजेपी ने भी सत्ता में वापसी के लिए पूरा दम लगा दिया है, आज गृहमंत्री अमित शाह गोमती पहुंचे उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और कहा कि त्रिपुरा को तरक्की के रास्ते पर लाने वाली बीजेपी है. इसके बाद अमित शाह ने अगरतला में रोड शो किया जहां समर्थकों का भारी हुजूम देखने को मिला.
Preparations are in full swing over Vidhan Sabha Chunav in Tripura. The political parties are on toes ahead of the polls. BJP is also trying its best to return to power. In the wake of this, Home Minister Amit Shah reached Gomti today, he visited the temple and did a road show in Agartala.