राहुल के बयान के बाद बीजेपी ने मोर्चा संभाल लिया है. अनुराग ठाकुर ने कुछ दिन पहले राहुल से पूछा कि आखिर फोन में क्या था जो फोन जमा नहीं किया. ठाकुर ने सीधे कहा कि हार को राहुल पचा नहीं पा रहे है और विदेश जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं. देखें आज क्या बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.
After Rahul's statement in London, BJP has opened a front against him. Union Minister Anurag Thakur said that Rahul is unable to digest the defeat and is defaming the country in abroad. Here's what Union Minister Anurag Thakur said.