Imran Khan Attacked: इमरान खान पर हुए हमले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये उन लोगों के लिए आईना है जो भारत में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर सवाल करते रहते हैं. नकवी ने कहा कि पूरी दुनिया में मुसलमान भारत में सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. देखें.
Imran Khan Attacked: Former Union Minister and BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi has said that attack on Imran Khan is a mirror for those people who keep questioning about the safety of Muslims in India. Naqvi said that Muslims in the whole world are safest in India. Watch.