BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के फैसले पर कहा कि ये शराब घोटाले के किंग पिन हैं. इसीलिए कचहरी ने इनको सीएम पद के योग्य नहीं माना. केजरीवाल ने बेल कंडीशन की विवशता पर नैतिकता का आवरण डालने का स्वांग रचा है.