इमरान ने कल भी पाकिस्तान के नाम संबोधन का फैसला किया था. मगर इस फैसले के फौरन बाद अंपायर का रोल अदा कर रहे आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा इमरान के घर पहुंच गए. माना जा रहा है कि उन्हें पवेलियन में चुपचाप बैठे रहने की हिदायत दे दी गई. हालांकि 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि इमरान ने एक बार फिर देश के नाम संबोधन का ऐलान कर दिया. जहां तक कल की बात है तो ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बाजवा ने इमरान को विदेशी साजिश वाली चिट्ठी को सार्वजनिक करने से रोक दिया. आजतक संवाददाता से बात करते हुए बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा क्या बोले, देखें.