शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा सांसदों ने संसद परिसर के बाहर धरना दिया. उन्होंने बिहार सरकार से शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग की. साथ ही राज्य में इस मामले में दर्ज तीन लाख से अधिक मुकदमों को वापस लेकर आम माफीनामा जारी करने को कहा. इसके अलावा जहरीली शराब से हुई मौत वाले परिवारों को मुआवजे देने की भी मांग की.