बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट नलिन कोहली ने चीन के साथ समझौते पर कांग्रेस पार्टी की आलोचना की. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हमेशा देश के हितों को प्रमुखता दी है. कांग्रेस पार्टी के उस आरोप को ठुकराते हुए कोहली ने कहा कि चीन समझौते पर पार्लियामेंट में चर्चा न होने का आरोप गलत है. उन्होंने कांग्रेस की राजनीति को नकारते हुए साफ किया कि जनता देश की सुरक्षा और एकता चाहती है और इसमें राजनीति का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.