राजस्थान के करौली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी ने करौली में न्याय यात्रा करने का ऐलान किया था जिसे पुलिस ने रोक दिया. इस यात्रा के लिए बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी पहुंचे थे. यात्रा रोकने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. न्याय यात्रा सीएम अशोक गहलोत और उनकी सरकार के खिलाफ निकाली जानी थी. यात्रा की शुरुआत से पहले तेजस्वी करौली हिंसा के घायलों से मिले. बता दें कि रामनवमी के मौके पर जुलूस पर पथराव किया गया था जिसमें बहुत से लोग घायल हो गए थे. 80 से ज्यादा लोगों की संपत्ति को भी नुकसान हुआ था.
In protest against the communal violence in Karauli, Rajasthan, today the BJP had announced a Nyay Yatra in Karauli. It was stopped by the police. Tejashwi Surya, national president of BJP Yuva Morcha had also reached for the yatra. BJP workers started a ruckus due to the yatra being stopped. Watch this video.