बंगाल में बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ जबरदस्त हल्ला बोला है. एक तरफ सचिवालय घेराव के लिए निकले बीजेपी नेताओं को पुलिस ने रोका तो दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही संग्राम छेड़ दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया. कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शनकारियों को रोकेने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाए मगर प्रदर्शनकारी काबू में नहीं आए तो उन पर धुआंधार आंसू गैस के गोले दागे गए.