भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान में जुर्म और कानून की स्थिति पर कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला. राठौर ने राजस्थान में महिला अपराध में इजाफा होने की बात कही. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार में नोटों के आगे कुछ नहीं चलता. 6 महीने में दुष्कर्म की वारदात में 30 फीसदी तक इजाफा हुआ. वहीं, पिछले एक महीने में 550 केस सामने आए. राज्यवर्धन ने अपराध के खिलाफ केस दर्ज करवाने में भी मुश्किलों का सामना करने की बात कही. साल 2020 में 13 हजार 750 दुष्कर्म के केस सामने आए. उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है. वे केवल सत्ता में बने रहना चाहते हैं. देखें वीडियो.
The BJP on Sunday cited a number of recent crime cases in Rajasthan to hit out at the Congress leadership. Rajyavardhan Singh Rathore said, In the year 2019-2020, Rajasthan recorded the highest number of crimes against women. In 2020, there was a 50% rise in crimes against women. The state govt has abdicated its responsibility towards people. They only want to remain in power. Watch video to know more.