कोलकाता में BJP कार्यकर्ता स्वास्थ्य भवन तक मार्च के लिए सड़क पर उतरे. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा. इस मार्च को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया और BJP नेता शुभेन्दु अधिकारी समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया.