बीजेपी ने 2024 की तैयारी शुुरु कर दी है. दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर में आज एक बड़ी बैठक हो रही है. बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम मौजूद होंगे. पार्टी से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे और दूसरे सीनियर पदाधिकारी होंगे. इस बैठक में चर्चा होगी कि केंद्र सरकार की नीतियों को कैसे और असरदार किया जा सकता है. बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. पीएम मोदी का स्वागत जेपी नड्डा ने अंगवस्त्र और फूल देकर किया. तो वहीं योगी का स्वागत भी फूल के साथ हुआ. देखें ये वीडियो.
BJP has started preparations for 2024. A big meeting is being held in the BJP office in Delhi today. PM Modi and CM Yogi Adityanath reached to attend the meeting in the party office in Delhi along with other leaders. Watch this video.