दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है. शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नई सरकार के सामने गर्मियों में पानी और बिजली की समस्या बड़ी चुनौती होगी. यमुना की सफाई भी प्राथमिकता में है. मंत्रिमंडल का गठन और विभागों का बंटवारा अभी बाकी है. बीजेपी ने दावा किया है कि वे तुरंत काम शुरू करेंगे. नई सरकार पर दिल्ली की जनता की नजर रहेगी कि वे अपने वादों को कैसे पूरा करती है.