कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके जवाब में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत है. राहुल के 'तमाशे' का भंडाफोड़ करने के लिए हमने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. क्योंकि उन्होंने एक बार फिर मामले को भटकाने की कोशिश की है. देखें ये वीडियो.
Congress leader Rahul Gandhi attacked the BJP and the central government fiercely in a press conference on Saturday. In response to this, BJP leader Ravi Shankar Prasad held a press conference. He said that it is Rahul Gandhi's nature to lie. We have called a press conference today to expose Rahul's 'tamashe'.