2024 की जंग को अब कुछ ही महीने का वक्त बाकी है. ऐसे में हर पार्टी ने अपने एजेंडे सेट करने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी जहां अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के साथ चुनावी मैदान में उतरने का मन बना चुकी है तो वहीं विपक्ष 'इंडिया' गठबंधन को मजबूत करने में लगा हुआ है. देखें ये एपिसोड.
Ahead of the big elections, the political parties have started setting its agenda for the 2024 Lok Sabha elections. BJP has decided to enter the electoral fray with construction of Ram temple in Ayodhya, the opposition is strengthening its 'INDIA' alliance. Watch this episode.