मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर आरोप लगाया कि उन्होंने फरवरी में कुछ पुलिस अफसरों को वसूली का टारगेट दिया था. इस मामले पर अब उद्धव सरकार और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. वहीं बीजेपी बंगाल में जोर-शोर से सीएए का मुद्दा उठा रही है जबकि असम, तमिलनाडु जैसे राज्यों में इस मामले पर खामोशी है. इस पर बीजेपी अब सवालों के घेरे में है. इनके अलावा निर्दलीय महिला सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर गंभीर आरोप लगाया है. 7 मिनट में देखें प्राइम टाइम की झलकियां.