देशभर में किसानों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर देखने को मिला. ज्यादातर राज्यों में सड़कों पर लंबा जाम दिखा तो कहीं रेल यातायात ठप हो गई. भारत बंद और कृषि कानूनों को लेकर आज तक ने बीकेयू नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत की है. राकेश टिकैत ने कहा- भारत बंद सफल रहा. यूपी में करीब 800 से ज्यादा जगह आंदोलन हुआ. ये हम लोगों को बता देना चाहते हैं कि हमने सीलबंद आंदोलन नहीं किया. हमने लोगों को राहत भी दी. केंद्रीय कृषि मंत्री रट्ट कर आते हैं. जो चीज कृषि मंत्री पढ़कर आते हैं वो हमें बता देते हैं. देखें वीडियो.
Agitating farmers marking one year of 3 contentious farm laws holds a 10-hour pan India blockade. Bharat bandh was most effective in Punjab, Haryana, and Delhi-NCR. Bharatiya Kisan Union spokesperson Rakesh Tikait while speaking to Aaj Tak called Bharat Bandh successful. Rakesh also called Minister of Agriculture & Farmers Welfare 'Rattu'. Watch the video to know more.