मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी शराब घोटाले के आरोप में हुई है. लेकिन इस गिरफ्तारी की तीन वजह हैं. पहली वजह है- घोटाले से जुड़े सबूतों को नष्ट करना. दूसरी वजह है - पूछताछ में CBI को ज़रूरी सवालों के जवाब ना देना और जांच में सहयोग नहीं करना. और तीसरी वजह है - मामले में गवाहों और अफसर का कोर्ट में दर्ज हुआ नया बयान.
Manish Sisodia has been arrested on charges of a liquor scam. But there are three reasons for this arrest. The biggest question is how he gets caught and arrested. Watch this analysis.