कृषि कानून के विरोध में किसान अभी भी दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए है. इस प्रदर्शन के दौरान किसानों की जरूरत के हर सामानों का ख्याल रखा जा रहा है. कई स्वयंसेवी संगठनोें ने इसकी जिम्मेदारी भी ले रखी है. किसानों को आंदोलन स्थल पर कंबल से लेकर, साबुन, टूथपेस्ट, वाशिंग मशीन गीजर समेत सब कुछ मुहैया कराया जा रहा है. देखें आजतक संवाददाता कुमार कुणाल यह रिपोर्ट.
Farmers are still on the borders of Delhi against the agricultural Law. During this demonstration, many volunteer organizations took responsibility for care of farmers. Everything from blankets, soap, toothpaste, washing machine to geysers is provided to the farmers at the movement site. Watch report.