असम के ढुबरी में नाव पलट गई है. कुछ स्कूली छात्रों और एक सर्कल अधिकारी सहित लगभग 50 यात्री भसानी चार से ब्रह्मपुत्र नदी में ढुबरी तक के लिए नाव में सवार हुए. नाव के पलटने से कई लोग डूब गए हैं. बचे हुए कुछ लोगों के मुताबिक, नाव एक निर्माणाधीन पुल से टकरा गई और पलट गई. करीब 20 यात्री अब भी लापता हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव के लिए जुटी हैं. देखें