जम्मू और कश्नीर के अनंतनाग में जहां आतंकियों ने टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान की जान ले ली है. जवान का शव मिल गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक जवान के शरीर पर कई गोलियों के निशान हैं. मृत जवान की पहचान हिलाल अहम भट के रूप में हुई है जो टेरिटोरियल आर्मी में तैनात था. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले से ही जवान गायब था.