विजय दशमी का पर्व देश के लिए एक बड़ा संदेश भी होता है. बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाला यह त्योहार कई मामलों में बेहद खास होता है. अभिनेता और साहित्यकार आशुतोष राणा अपने साहित्य में राम राज्य का जिक्र करते हैं, उनकी कविताओं और व्यंग कथाओं में भी राम राज्य की बात होती है. ऐसे में आज तक ने उनसे राम राज्य पर सवाल किया और जानने की कोशिश की एक साहित्यकार के तौर पर आशुतोष राणा के मन के राम कैसे हैं? देखिए खास इंटरव्यू, श्वेता सिंह के साथ.