बॉलीवुड के दिग्गजों के नाम ड्रग्स कनेक्शन में सामने आ रहे हैं. फिल्म एक्ट्रेस, दीपिका पादुकोण, नम्रता शिरोडकर, श्रद्धा कपूर जैसी फिल्म अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं. एनसीबी को कई अन्य दिग्गज अभिनेत्रियों के ड्रग चैट भी हाथ लगे हैं. अब देखने वाली बात यह है कि ड्रग्स के फेर में कितने दिग्गजों तक आंच पहुंचती है. वहीं दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती को 6 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा. देखिए खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.