बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच में एक से बढ़कर एक नाम सामने आ रहे हैं. दिग्गज सितारों की ड्रग चैट एनसीबी के हाथ लग रही है. इन सितारों में श्रद्धा कपूर, नम्रता शिरोडकर और दीपिका पादुकोण जैसी टॉप की अभिनेत्रियां शामिल हैं. उनके प्रशंसक, ड्रग कनेक्शन में नाम देखकर हैरान हैं. लोग हैरान इस बात से हैं कि कैसे जिन सितारों पर वे जान छिड़कते थे, वे ड्रग में संलिप्त हैं. भोजपुरी सुपरस्टार, गायक और भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी भी दीपिका का ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने से हैरान हैं. देखिए उनका बेहद खास इंटरव्यू, अंजना ओम कश्यप के साथ.