देश के जाने-माने शायर और गीतकार मनोज मुंतशिर ने आज तक के खास कार्यक्रम में रंग रसिया में जमकर कविता और शायरी सुनाई. मनोज मुंतशिर ने कहा कि मेरे चेहरे पर जो रंग संयोग से लगा वह तिरंगा लगा. उन्होंने रंगरसिया कार्यक्रम को नेशनलिस्ट इवेंट बताते हुए कहा कि यह राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीय एकता का मंच बन गया है. उनके साथ मनोज तिवारी, कवि सुनील जोगी और अक्षरा सिंह ने भी मस्ती की. सुनील जोगी ने पीएम मोदी तो मनोज तिवारी ने ममता बनर्जी पर जोगीरा के जरिए तंज कसे. देखें वीडियो.