भारतीय वायु सीमा (एयर स्पेस) से गुजर रहे ईरानी विमान में बम की खबर से हड़कंप मच गया. इसमें भारत, ईरान, चीन और पाकिस्तान समेत कुल 4 देश शामिल हैं. ईरान के विमान के पायलट ने दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत मांगी. भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने इस विमान को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी. फिर दिल्ली ATC ने जयपुर में लैंडिंग के लिए भेजा. जयपुर से भी लैंडिंग नहीं हुई तो विमान चीन की ओर रवाना हुआ. देखें ये वीडियो.
The bomb threat was received when the Iranian plane, headed to China, entered Indian airspace on Monday. Earlier the pilot of the Iranian plane sought permission to land in Delhi. India's security agencies did not allow this plane to land. Then Delhi ATC sent it for landing in Jaipur. After that the landing did not take place in Jaipur, then the plane left for China. Watch this report.