रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अजूर एयरलाइंस (Azur Airlines) के प्लेन ने गोवा आने के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट में 2 बच्चों और 7 क्रू समेत कुल 238 लोग सवार हैं. लेकिन बीच में ही उसे सुरक्षा संबंधित अलर्ट जारी कर दिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया है. देखें पूरी खबर.
A Goa-bound plane from Moscow received a bomb threat, thereafter the security alert was raised. The Azur Air plane - with 247 passengers aboard - was diverted to an airport in Uzbekistan. Watch complete news.