जय हिंद का नारा देने वाले महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इंडिया गेट के ठीक सामने नेताजी की विशाल प्रतिमा लगने जा रही है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी जी की मूर्ति का अनावरण कर रहे हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पराक्रम दिवस पर एक ऐतेहासिक फैसला लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि आजादी के संघर्ष में नेताजी का अहम योगदान रहा है. नेताजी की ये प्रतिमा सभी को पराक्रम, देशभक्ति की प्रेरणा देगी. देखें वीडियो.
On the unveiling of the Netaji hologram statue at India Gate, Home Minister Amit Shah said, a historic decision has been taken on Parakram Diwas'. Shah further added that Netaji has played an important role in India's freedom fight'. Watch this video to know more.