प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS देशों के सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. इस सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत पांचों BRICS देशों की सरकारों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया. BRICS के एजेंडे में इस बार सबसे अहम अफगानिस्तान में तालिबानराज का स्थापित हो जाना है. रूस, चीन का तालिबान के साथ संपर्क के दांव के बीच भारत क्या कूटनीतिक कदम उठाता है, और क्या संदेश देता है, ये अहम होगा. भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति स्पष्ट है, लेकिन क्षेत्रीय संतुलन साधते हुए भारत कैसे इस परिस्थिति से निपटेगा, ये अहम होगा. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है- क्या अफगानिस्तान की आतंकी सरकार को लेकर कोई फैसला लेगा BRICS? क्या PM मोदी की कूटनीति से दुनिया बदलेगी तालिबान नीति?
Prime Minister Narendra Modi will chair the annual summit of the five-nation grouping, BRICS, today. It is expected that the situation in Afghanistan will be widely discussed during the meet. Today in Dangal, we will discuss whether PM Modi's diplomacy change the world's Taliban policy.